चौथी मंजिल से गिरा मॉडल, तीन छात्राओं पर फैंकने का आरोप।

0
1351

ग्वालियर। ४ दिसंबर [सीएनआई] मुम्बई में एक्टिंग व मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने के लिये संघर्ष कर रहा डबरा का एक युवक विवेक सोलंकी पुत्र भूरे सिंह सोलंकी आकांक्षा अपार्टमेंट एमएलबी कॉलेज के पास ललितपुर कॉलौनी की चौथी मंजिल से गिर गया, उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मॉडल विवेक की मां ने तीन लड़कियों गुंजन कुमारी गुप्ता, मालती कुमारी, सुरूचि गुप्ता पर उसे सिर में रॉड मारकर गिराने का आरोप लगाया है। सुरूचि दाल बाजार के व्यवसायी की बेटी है। विवेक सोलंकी बॉक्सर रहा है साथ ही टीबी सीरियल में कार्य कर चुका है। वह 6 महीने पहले ही मुम्बई से लौटकर आया है। गुंजन और मालती एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग पढ़ाई कर रही हैं। विवेक इनसे मिलने आता रहता था। तीनों छात्राएं बार-बार बयान बदलकर मामले को उलझा रही हैं। कभी छात्राएं कहती हैं, विवेक खुद कूदा है, कभी कहती बालकनी से चढ़ते समय गिर गया है। गंुजन जिसने किराये पर फ्लेट ले रखा है, उसका कहना हैं सुरूचि और विवेक स्टडी के लिये मेरे फ्लैट पर आये थे, ये दोनों अंदर रह गये थे और हम चाट खाने के लिये फ्लैट से बाहर आये थे। विवेक की मां प्रेमलता सोलंकी ने अस्पताल में आरोप लगाया कि मेरा बेटा घर से दूध लेने की कहकर निकला था। उसके सिर पर रॉड से हमला कर नीचे फैंका है, इन लड़कियों की मिलीभगत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके गृह नगर डबरा और ग्राम गड़ाजर में भारी शोक व्याप्त है।raj 41115 vivek bhuresinh - Copy