छात्र छात्राओं ने गांव में रैली निकालकर “स्वच्छ भारत अभियान ” चलाया

0
2355

सहारनपुर -6 नवम्बर 2017 (परवेज /मेहताब राना ) जिला सहारनपुर के गांव टिकरोल में पूर्व माध्यमिक विध्यालय के छात्र छात्राओं ने गांव में रैली निकालकर “स्वच्छ भारत अभियान ” चलाया गया ! सभी छात्र छात्राओं व समस्त अध्यापक स्टाफ ने टिकरोल गांव में रैली निकालकर सभी गांव वालो को स्वच्छता की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया !
स्कूल में सभी बच्चो दुआरा शौचालय की सफाई , मिड डे मिल , कक्षा कक्ष , पानी की टंकियों तथा स्कूल परिसर की सफाई की गयी ! सभी छात्र छात्राओं ने एक स्वच्छ , स्वस्थ और नये भारत के निर्माण करने का संकल्प लिया ! इस रैली का शुभारम्भ 12:30 बजे पूर्व माध्यमिक विध्यालय (टिकरोल ) के परिसर से किया गया ! यह रैली गांव की लगभग सभी गलियों से होकर गुजरी ! स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बच्चो में भारी उत्साह देखने को मिला ! बच्चो ने अनेक नारों जैसे – स्वच्छता अपनाओ , अपने घर को सुंदर बनाओ ! अपना देश भी साफ हो , इसमे हम सब का सात हो ! सभी लोग करो गुणगान , गंदगी से होगा नुकसान ! , गाँधी जी का था यही इरादा , स्वच्छ हो देश हमारा ! आओ मिलकर करे यह काम , स्वच्छता का चलाये अभियान ! आदि नारो से गांव वालो का ध्यान सफाई की ओर आकर्षित किया ! इस रैली का समापन लगभग 2बजे हुआ !
इस दौरान राष्ट्रपति से सम्मानित प्रधानाचार्या श्री हकीमुद्दीन जी , रेखा , मंजू और समस्त अध्यापक स्टाफ मौजूद रहा !