छात्रवृत्ति गड़बड़ी -जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

0
1323
ग्वालियर १६ अक्टूबर [सीएनआई ]राज्य शासन ने जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर श्री सुभाष शर्मा को कर्त्तव्य में उदासीनता और कार्य में लापरवाही बरतने पर  निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय संयुक्त  संचालक लोक शिक्षण कार्यालय,  ग्वालियर रहेगा। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, ग्वालियर के प्रभारी प्राचार्य श्री आर.के. उपाध्याय को जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर का  अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बताया गया है कि वर्ष 2014-15 में समग्र छात्रवृतियों के वितरण में देरी हुई थी और अव्यवस्था भी पाई गई थी, जिसके चलते डीईओ पर कार्रवाई करते हुए उनको सस्पेंड किया गया है। suspend