जंडियाला में बसे पूर्वांचल के  लोगों ने श्रद्धापूर्वक मनाई छठ पूजा ।

0
1302

 

जंडियाला गुरु 17 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):जंडियाला और इसके आसपास बसे पूर्वांचल के लोगों ने छठ पूजा की । अपरबारी दुआब नहर पर इसका आयोजन किया गया । इसके अनुसार सुबह और शाम को स्नान व पूजा की जाती है ।24 घंटे व्रत रखा जाता है और नीचे फर्श पर सोया जाता है
छठ पूजा में सुर्या देवता की पूजा की जाती है ।पूर्वांचल के लोगों का यह पवित्र त्यौहार माना जाता है । इस अवसर पर मुकेश कुमार ,रत्नेश कुमार ,दलीप कुमार ,हरि कृष्ण व सैकड़े श्रद्दालु उपिस्तीथ थे ।