जज के पोते सिप्पी के मर्डर केस में रोज हो रहे नए खुलासे, परिवार सकते में

0
1302

जज के पोते सिप्पी के मर्डर केस में रोज हो रहे नए खुलासे, परिवार सकते में
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रांत ;—जज [रिटायर्ड ] के पोते सिप्पी सिद्धू के मर्डर की कहानी रोज नए मोड़ ले रही है ! कभी सुई इधर तो कभी उधर हो रही है ! अभी तक कोई ठोस सुराग भी हाथ नहीं लगे सो पुलिस की फजीहत अलग से हो रही है ! सिप्पी सिद्धू सुप्रीम कोर्ट के वकील थे और उनका पूरा नाम सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू था जोकि नैशनल शूटर के नाते पहचाने जाते थे ! मर्डर मिस्ट्री में अब ज्ञात हुआ मर्डर वाली रात सिप्पी को कोई फोन आया था ! ये फोन सुनते ही सिप्पी बाहर निकला घर से और फिर उसके मर्डर के बाद उसकी लाश चंडीगढ़ के सेक्टर 27 पार्क में मिली ! उसकी देह में चार गोलियां लगी थीं ! छाती बाजु और पीठ में गोली लगी थीं ! पुलिस की सुनें तो वो लड़की सिप्पी की गर्ल फ्रेंड थी ! और जो फोन आया था वो सेक्टर 27 के किसी पान वाले के यहाँ से किया गया था ! इसी फोन पर गर्ल फ्रेंड ने सिप्पी को बाहर बुलाया था उसके बाद फिर तो सिप्पी की लाश मिली थी ! सिप्पी के माता जी ने भी खुलासा किया कि जैसे ही सिप्पी बाहर जाने लगा और माँ के पूछने पर बोला जज की बेटी से मिलने जा रहा है ! हैरत तो ये है कि दोनों चंडीगढ़ और मोहाली के पुलिस स्टेशनों के पुलिस अफसर केस की अपने अपने तौर पर जाँच में जुटे हैं ! मर्डर के बाद पंजाब के सी एम प्रकाश सिंह बादल भी सिप्पी के घर मोहाली मिलने गए थे और फोन पर भी डीजीपी सैनी को मुजरिमों को जल्दी हिरासत में लेने को बोला था ! पर दोनों पुलिस के हाथ खाली कयं हैं का जवाब किसी के पास न जाने क्यों नहीं है ! ये इक हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री बना हुआ है लेकिन पुलिस के हाथ धीरे 2 महत्वपूर्ण सबूत लगने से केस जल्दी खुल आएगा और मुजरिम तबका सामने आ ही जाएगा ! ——————————————–
सिप्पी सिद्धू की फ़ाइल फोटो और सिप्पी के परिजनों का विलाप भरा रोना अभी भी जारी है —आरके शर्मा विक्रांत