जन संघर्ष के चेयरमेन ने हेल्थ मिनिस्टर का किया शुक्रिया अदा

0
1269

जन संघर्ष के चेयरमेन ने हेल्थ मिनिस्टर का किया शुक्रिया अदा
चंडीगढ़ /उधमपुर ;–30 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत /करण शर्मा ;—–जन संघर्ष संस्था के चेयरमेन संजीत कुमार बवोरिया ने जे एंड के के हेल्थ मीस्टर लाल सिंह चौधरी का जन हित में किये कार्यों के लिए हार्दिक शुक्रिया अदा किया ! ज्ञात हो कि संस्था अपने क्षेत्र में जन कल्याण के चिरलम्बित पड़े मुद्दों को प्रथमिकता के आधार पर उठाती है ! इसी तरह का एक अनिवार्य मुद्दा था क्षेत्र में हॉस्पिटल खोलना और पुरानी जर्जर बिल्डिंग को बदलना ! इसके बारे में संस्था ने खूब हो हल्ला मचाया ताकि कुछ अप्रिय घटना घटने से पूर्व सब ठीक हो जाये ! तहसील चनैनी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्था के चेयरमेन संजीत कुमार ने हेल्थ मिनिस्टर चौधरी लाल सिंह का शुक्रिया करते हुए कहा कि
ये चिरलम्बित मांग को पूरा करते हुए मंत्री जी ने न्यू हॉस्पिटल का उद्घाटन किया ! जो जनकल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा ! संजीत कुमार ने इलाका वासियों की और से भी मंत्री सिंह का आभार जताया ! ये मुद्दा शुरू से ही संस्था की प्राथमिकता में शुमार रहा ! वबोरिया के मुताबिक क्षेत्र के लोगों को इलाज हेतु दूर दर्ज के अस्पतालों में नहीं भटकना होगा ! अपनी इसी जन् हिताय की मांग को लेकर सभी इलाका वसि और संस्था के सदस्य और पदाधिकारी मंत्री से मिलते रहे और अपना अनुरोध जारी रखा ! इलाके में इस काम के इतनी जल्दी सिरे चढ़ जाने को लेकर भी ख़ुशी है और सबने संस्था व चेयरमेन संजीत कुमार वबोरिया की पीठ भी खूब थपथपाई है !