जनता के मुद्दों पर चुप रहना मोदी की आदत : नीतीश

0
1390
पटना 26 अक्टूबर (सौरव) – जनता के मुद्दों पर चुप रहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदत हो गयी है। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ट्वीटर पर जारी अपने संदेश के जरिए प्रधानमंत्री पर किये गये पलटवार के रूप में कही। उनहोंने कहा कि नाटकीय अंदाज में भाषण देने, वाकपटुता और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने में मोदी का किसी से मुकाबला नहीं है, लेकिन अब नई रणनीति के तहत चुप्पी उनका नया हथियार है। जो व्यक्ति किसी भी विषय पर बोलने या ट्वीट करने में एक मिनट भी मौका नहीं गंवाता है, वह देश की अंतर आत्मा की आवाज अथवा जन सरोकार के मुद्दों पर रहस्यमय रूप से चुप्पी साधे हुए है। श्री कुमार ने लिखा कि चुनाव प्रचार के लिए ही सही, लेकिन मोदी कुछ दिन बिहार में गुजारने के हमारे अनुरोध पर चुनाव प्रचार के लिए ही सही, बिहार तो आए। बिहार के लोगों के पास मोदी को देखने, जानने और समझने का यह सुनहरा अवसर है क्योंकि चुनाव के बाद तो उनके दर्शन वैसे ही दुर्लभ हों जाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के पास हरियाणा में दलित बच्चों की हत्या, दादरी की घटना और दाल की आसमान छूती कीमत पर कोई शब्द नहीं है। पहले वादा किया और बाद में सुविधा के अनुसार वे इसे भूल गए। काला धन, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य , युवाओं को रोजगार और बिहार को विशेष पैकेज जैसे मामले पर भी मोदी ने चुप्पी साध रखी हैं।