जनता जो दंड देना चाहेगी उसे मैं स्वीकार करुंगा !संजीव अग्रवाल,

0
1452

अलीगढ़. खैर 23 अक्तुबर (लक्ष्मण सिंह राघव) आपका हुकुम होगा मेरी कलम होगी अगर मैं अपने वादों पर खरा नहीं उतर सका तो मुझे जनता जो दंड देना चाहेगी उसे मैं स्वीकार करुंगा यह कहना है चेयरमैन पद के प्रत्याशी संजीव अग्रवाल विन्टूअग्रवाल के समर्थन में आज रविवार को मोहल्ला उपाध्याय में संजीव अग्रवाल का सैकड़ों लोगों ने स्वागत समारोह किया और माल्यार्पण कर देवेंद्र चौधरी ने विन्टू अग्रवाल को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया वही रमेश चंद चीनी वालों ने संजीव अग्रवाल विन्टू के समर्थन में रैली का आयोजन कर विरोधी दलों में खलबली मचा दी वही ने लोगों को संबोधित कर कहा मेरी जीत आपकी जीत होगी मेरी कलम और आपका हुक्म होगा आप कहेंगे मैं करुंगा मैं अपने किए वादों पर हमेशा खरा उतरूंगा