जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के खनूआ में पहूचे जवानों के जज्वे को सलाम किया

0
1563

महराजगंज 31,दिसंबर( मोहमद आरिफ) महराजगंज जनपद में करोङो की लागत से नव र्निमीत एसएसबी वीओपी कैम्प खनूआ,हल्दी डाली व दो मुहान मे प्रशाशनिक पैरा मिलीट्री कार्यालय के उद्घाटन में सेना के डीजी श्री बंशीधर शर्मा पहूंचे उद्घाटन किया और सेना के सम्सायों से भी दो चार हुए व सेना को सम्बोधित भी किया तो बार्डर क्षेत्रों में एसएसबी के जवानों को कार्य करनें तथा आमजन से बेहतर ताल मेल बनानें व राष्ट्र विरोधी गतिविधीयो व सूचनाओ को साझा करनें की गुङ भी सिखाया तो पौध रोपङ भी किए तथा जवानों के साथ सार्वजनिक भोज कार्यक्रम मे भोजन कर अपनें गन्तव्य मार्ग को चलते बने।
जिस देश की शरहद की निगहेवान हैं आखें उस देश की शरहद को कोई छु नही सक्ता ठिक कुछ ईसी जज्वे के साथ बुद्धवार को पैरा मिलीट्री र्फोस के डीजी लिए व खनूआ वीओपी कैम्प सहित हल्दी डाली व दो मुहान घाट एसएसबी प्रशाशनिक कार्यलय का उद्घाटन फिता काट कर किया तो एसएसबी के जवानों को भी सम्बोधित कर अपना अनुभव साझा किए तथा उनको हो रही समस्याओ से भी दो चार हुऐ ईतना ही नही जवानों के साथ भोजन भी किया तो ह्युमन ट्रैफिकिग,एफआईसी,जंगली जानवरो के खाल, मांस,दांत, किमती मूर्तियां,चरस व अन्य मादक पदार्थो पर अंकुश लगानें का गुर भी जवानों को सिखाया तो सिमावर्ती आम जन से वेहतर ताल मेल बनानें व सूचनाओ को ज्यादा से ज्यादा साझा करनें पर जोर दिया ।साथ ही एसएसबी जवानों को जनता के हितैषी बनने के लिए उनके साथ ससम्मान व आदर से पेस आनें की बातें कही और एसएसबी के जवानों का एक अलग पहचान व सुविचार जनता में ब्याप्त करनें की बातें कह जवानों के मन मोहे तो उनकी समस्याओ को सुन वन रैंक वन पेन्शन पास होनें की बात बताते हुए उनकी दुखती रगों पर हाथ फेर दिया और जल्द से जल्द उन्हे हो रही समस्याओ के निराकरण की बात कही सम्मान के तौर पर एसएसबी के सिनीयर एसओ को दस हजार रुपये नगद देकर एसएसबी के जवानों को सम्मानित भी किया तो पौध रोपङ भी किए उद्घाटन के ईस मौके पर सेना नायक गोरखपुर ,सेना नायक महराजगंज,डीएम,एसपी,एसडीएम नौतनवा,सीओ नौतनवा,सीओसदर,सीओ निचलौल,सीओ फरेन्दा सहित दर्जनों थानो के थाना ईन्चार्ज व दरोगा सहित प्रशाशनिक अधिकारी व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।