जांच रिपोर्ट में अमानक निकली सोसायटी की धान।

0
1474

ग्वालियर।26दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ] गोहिन्दा, भितरवार की सोसायटी पर भितरवार एसडीएम विजय राज द्वारा की गई, छापामार कार्यवाही में 6800 बोरियों को जप्त कर सेम्पल लिया था, जिस पर धान में कंकड़ और मिट्टी मिले थे। उक्त सेम्पल को जिला विपणन अधिकारी अर्पित तिवारी द्वारा लैब भेजा गया। जहां से धान अमानक होने पर उसे रिजेक्ट कर दिया गया। तथा आगे की कार्यवाही के लिये खाद्य विभाग को रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। समर्थन मूल्य के कांटों पर सांठगांठ से उक्त धान खरीदकर वेयर हाउस में रखवा दी जाती थी।fraud