जालंधर के नरेश बेरी 20 साल की उम्र से 141 वी बार रक्तदान कर रिकार्ड बनाया

0
1435

जालंधर 14 मई ( विनोद पूरी )  वर्ल्ड डोनर्स डे के पर जालंधर के नरेश बेरी जो 20 साल की उम्र से लगातार रक्तदान करते हुए आज पहल नाम की संस्था के 78 सदस्यों के साथ 141 वी बार रक्तदान करते हुए जो रिकार्ड बनाया है उस की प्रसंसा सभी शहर वासियो द्वारा की जा रही है हमारे सव्वाददाता  को जानकारी देते हुए नरेश बेरी ने बतया की जो ख़ुशी जरूरतमंद की रक्तदान सेवा से से होती है उस का वर्णन नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा डाक्टर लखविंदर सिंह  प्रोफेसर देव कॉलेज की प्रेरणा से अनेको युवा वर्ग ने रक्तदान करने का संकल्प किया है रक्त दान से  अनेको जिंदगियो को बच्या जा सकता है रक्त के कारन किसी इंसान की जिंदगी खतरे में न पड़े इस लिए पहल नामं की संता के अनेको सदस्य हर वक्त जरूरतमंद के लिए रक्त देने के लिए तैयार रहते है