जिनेवा से आई डब्ल्यू एचओ टीम, समग्र स्वास्थ्य की होगी कल्पना

0
1232

ग्वालियर२३ नवम्बर २०१५ [सीएनआई]  जहां हमारे देश में शिशु मृत्युदर पर कहीं न कहीं लगाम लगाने मेें हमारा देश नित नए प्रयास कर रहा है उन प्रयासों पर भारतीय समग्र स्वास्थ्य कल्पना के लिए जिनेवा से आई डब्ल्यूृएचओ की इकाई ने ग्वालियर जिले के आंतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर बारीकी से क्षेत्रीय भ्रमण किया, जिसमें डब्ल्यूएचओ की टीम मॉडल इण्डिया देश को सिलेक्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में समग्र स्वास्थ्य कल्पना के लिए नए आयाम लाएगा, जिसके लिए यह भ्रमण किया गया । डब्ल्यूएचओ टीम के डॉ. आर.के. भान, डॉ. सीपी बंसल, डॉ.अनूप कम्ठान, जिला हेल्थ अधिकारी डॉ. श्री सिंघल, डॉ. एमएस खां और महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी एवं आंतरी प्रभारी डॉ. अजय चंदनावत विशेष रूप से उपस्थित थे ।
डब्ल्यूएचओ की टीम ने आंतरी सर्किल में पहुंचकर सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओंं तथा आशाओं के कार्यो की मात्र एवं शिशु संबंधी विस्तृत जानकारी ली, जिस जानकारी में डब्ल्यूएचओ की टीम काफी हद तक संतुष्ट दिखी, दरअसल, देखा जाए स्वास्थ्य विभाग नौनिहाल जीरो से लेकर पांच वर्ष के नौनिहाल बच्चे क ी मृत्यु दर को रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है । लेकिन क हीं न कहीं हम पिछड़ रहे है, मध्य प्रदेश में मृत्यु दर के ग्राफ को नीचे लाने के लिए डब्ल्यूएचओ की टीम जीरो से पांच भारतीय समग्र स्वास्थ्य कल्पना का भव्य बनाकर मॉडल इण्डिया हब बनाएगी, जिससे हमारे प्रदेश और देश में शिशु मृत्युदर पर काबू पाया जा सके ।antri jinewa teem