जेतो में विद्यार्थियों द्वारा लगाए धरने दौरान डीएसपी संधू की मौत 

0
2087
कोटकपूरा 29 जनवरी (सुनील जिंदल) आज Jaito में विद्यार्थियों की तरफ से धरना दिया गया जिस के दौरान डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू और और एक गनमैन को गोली लग गई गोली लगने के कारण डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू जख्मी हो गए और उनके गनमैन भी उन दोनों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया जहां डीएसपी संधू की मौत हो गई यह गोली किसकी तरफ से चलाई गई है इसका अभी पता नहीं चला पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक स्थानक s h o की तरफ से विद्यार्थी की नाजायज पिटाई के कारण और SHO के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने के कारण विद्यार्थियों की तरफ से पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया जाना था और जब इस दौरान डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू धरने को रोकने के लिए पहुंचेऔर छात्रों को शांत करने की कोशिश के दौरान डी.एस .पी ने कनपटी पर पिस्टल रखते हुए कहा “मै गोली मर लू” भीड़ से आवाज़ आयी “मार लो “. इसके बाद गोली चली और डी.अस. पी वही गिर गए। जिसके कारण डीएसपी बलविंदर सिंह संधू जख्मी हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई