जेयू: एनएसयूआई ने मांगों के संबंध में दिया ज्ञापन।

0
1387

ग्वालियर।(सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 भारतीय राष्ट्रीय संगठन एनएसयूआई ने जीवाजी विष्व विद्यालय में प्रषासनिक भवन के सामने नारेबाजी करते हुये हंगामा किया और राज्यपाल के नाम से ज्ञापन देकर काॅपियां गलत जांचने वाले प्रोफेसरों को ब्लैक लिस्टेड करने व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि रिजल्ट बिगड़ने पर साइंस काॅलेज के बीएससी सिक्स सेमेस्टर के 100 छात्रों की फिक्स और कैमिस्ट्री विषय की काॅपियां दुबारा जांची गईं, जिसमें जांचने में गलतियां पाई गईं।images62-230x230