जेयू के बर्खास्त प्रो. पुलिस हिरासत में।

0
1346

ग्वालियर। 30 सितम्बर (सीएनआई)जेयू के बर्खास्त प्रो. पीयुषकांत शर्मा को पुलिस ने पत्नी प्रगति शर्मा की रिपोर्ट पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाने पर आगरा में पकड़ लिया है। पत्नी ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला यूनिवर्सिटी थाने में दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर से आगरा में उन्हें पकड़ लिया गयाarest