जेयू परीक्षा नियंत्रक और डीआर का इस्तीफा मंजूर।

0
1282

ग्वालियर।९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] जीवाजी युनिवर्सिटी जेयू प्रषासन ने निजी कॉलेजों में परीक्षा सेंटर के निर्धारण में गड़बड़ी के आरोपों के चलते परीक्षा नियंत्रक प्रो. अविनाष तिवारी व डीआर रविषंकर सोनवाल का इस्तीफा मंजूर कर उन्हें परीक्षा संबंधी कार्यभार से मुक्त कर दिया। उनकी जगह प्रो. डीसी तिवारी को नया परीक्षा नियंत्रक बनाने को प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल रविषंकर सोनवाल का प्रभारी डीआर अरूण चौहान को दिया गया है। जेयू की साख दाब पर लग गई है। भिंड मुरैना कलेक्टर ने कॉलेजों में नकल पकड़ी तब कार्यवाही की गई।ju