जेल से रिहा हुए कांग्रेस के युवा अध्यक्ष रवनीत बिट्टू

0
1355

लुधियाना 21  अक्टूबर (पंकज मदान) पंजाब युथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं लोक सभा के मेंबर स. रवनीत बिट्टू ने 5 साल पहले पंजाब में बढ़ रहे नशों और आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाकर लोगों को जागरूक किया था आज भी इस कांग्रेस के युवा अध्यक्ष ने फिर एक बार आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के हक्कके लिए आवाज़ उठायी जिसके चलते उन्हें बठिंडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया और उन्होंने क़ानून का उलंघन न करते हुए स्वयं को बहुत ही सहजता से बठिंडा पुलिस के हवाले कर दिया और वहीँ कांग्रेस हाई कमांड ने भी अपने इस युवा अध्यक्ष के इस संघर्ष में उनका साथ देते हुए उन्हें निर्देश दिया की वह अपना ये संघर्ष जेल में न रहकर लेकिन बाहर आकर किसानों की सहायता करते हुए किसानो को उनके हक्क दिलवाए

12112319_965494606857253_6167346681137030307_n