जैन मुनि ने बाहुबली मूर्ति की श्री स्थापना की ,आज गंतव्य हेतु करेंगे प्रस्थान

0
1415

जैन मुनि ने बाहुबली मूर्ति की श्री स्थापना की ,आज गंतव्य हेतु करेंगे प्रस्थान
चंडीगढ़ ; 16 नवम्बर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;—जैन मुनि प्रमुख श्रद्धेय सागर जी ने भगवान बाहुबली महाराज की मूर्ति की स्थापना और प्राणप्रतिष्ठा सेक्टर 27 दिगंबर जैन मंदिर में सम्पन्न करवाई ! पिछले चार माह से मुनि जी स्थानीय दिगंबर मंदिर में चातुर्मास व्यतीत करते हुए जनमानस के कल्याण हेतु अमृत प्रवचनों की बर्षा की ! समाज के सभी वर्गों के आस्थावानों ने मुनि जी के उपदेशों और शिक्षाओं का श्रवण किया ! उक्त पुण्य कर्म सम्पन्नता के पश्चात मुनि जी महाराज अगले गंतव्य हेतु प्रस्थान करने से पूर्व नंगे बदन और पांव पैदल यात्रा का आरम्भ करते हुए सेक्टर 29 स्थित शहर के पुराने और स्थापित दैनिक संध्या समाचार पत्र अर्थ प्रकाश भवन पधारे ! यहाँ मुनिवर का स्वागत संपादक महावीर जैन कैलाश जैन और अनेकों बुद्धि जीवी लोगों सहित जनसमूह ने पूर्ण जैन विधि विधान सम्मत किया ! आज 16 नवम्बर सोमवार को मुनि श्रेष्ठ अगले पड़ाव के लिए अर्थ प्रकाश भवन से ही प्रस्थान करेंगे ! इस पुण्य अवसर के फल को पाने लिए अनेकों आस्थावान पहुंचेगे और मुनि श्री का आशीर्वाद पाएंगे !