जौरासी बिलौआ के बीच एक और निवेष क्षेत्र।

0
1248

ग्वालियर।21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) जौरासी बिलौआ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के दोनों ओर बिलौआ टेकनपुर आंतरी क्षेत्र में नया संयुक्त निवेष क्षेत्र प्रस्तावित है, इसमें गंगापुर, जहानपुर, चिरूली, मकोड़ा, कल्याणी, बैरागढ़ गांव का क्षेत्र भी शामिल है। एक वर्ष के अन्दर इसके प्लान को अंतिम रूप दिया जायेगा। टीसीपीओ के दिषा निर्देषों के तहत जनगणना 2011 के आधार पर ग्वालियर जिले में इस नये निवेष का क्षेत्र गठन किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल की अध्यक्षता में निवेष समिति की बैठक हुई, जिसमें निवेष क्षेत्र गठित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। भितरवार व पिछोर क्षेत्र के भितरवार, नयागांव, धाकड़ खिरिया, सहारन, आदमपुर, घाटमपुर, सांखनी शामिल किये गये हैं, इसी तरह पिछोर सहित खेरिया, करही, धई, जनकपुर, धुना, पतरियापुरा व सहोना शामिल रहेंगे। col gwl sanjay goyal 1