झांसी पुलिस ने दबोचे राजू के दो हत्यारे।

0
1105

ग्वालियर।२१अक्तुबर [सीएनआई] दतिया बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्वालियर हाइवे पर स्थित ढावा संचालक राजू यादव की विगत 13 अक्टूबर को कुछ लोगों ने सोते में हत्या कर दी थी। हत्या में आरोपी कल्लू उर्फ नितिन यादव पुत्र लल्लू यादव, दौलत पुत्र रामप्रसाद रायकवार को प्रेमनगर थाना पुलिस झांसी ने गिरफ्तार कर लिया। कल्लू यादव के कब्जे से 32 बोर की रिवॉल्वर और तीन कारतूस बरामद किये हैं और दौलत के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये। एसपी दतिया ने कल्लू पर 10 हजार और दौलत पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। बांकी लोग फरार बताये जाते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल्लू पर दतिया में 19 प्रकरण और दौलत पर 6 प्रकरण दर्ज हैं।arest (2)