झांसी में बैठकर तीसरी आंख से होगी निगरानी।

0
1397

ग्वालियर।26दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ] आरपीएफ कमांडेंट आषीष मिश्रा ने ग्वालियर थाने का मासिक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ग्वालियर स्टेषन पर 36 से 40 कैमरे आरपीएफ लगवायेगी। कैमरों को इस प्रकार लगाया जायेगा कि स्टेषन क्षेत्र में प्रवेष करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हर मूवमेंट क्रमबद्ध तरीके से देखा जा सके। इसके लिये 50 लाख रूपये का बजट निर्भया फंड से स्वीकृत हो चुका है। अब झांसी में बैठकर अधिकारी अब ग्वालियर, दतिया, मुरैना सहित मंडल के 13 स्टेषनों पर एक साथ नजर रख सकेंगे। आरपीएफ स्टेषन परिसर यात्रियों की सुरक्षा, अपराधियों की धर पकड़ आदि के मद्देनजर रेलवे स्टेषनों को सीसीटीबी आधारित निरीक्षण प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। कैमरों को सेंट्रल क्राइम कंट्रोल से जोड़ा जायेगा। आरपीएफ थाना 04 नं. प्लेट फार्म पर असिस्टेंट सिक्योरिटी के दफ्तर में षिफ्ट किया जायेगा तथा थाने में तैनात जवान जो परिवार से दूर रहकर मानसिक अवसाद तथा बुरी आदतों से घिर जाते हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है ताकि काउंसलिंग की जा सके। टीआई टीके अग्निहोत्री को इस बावत निर्देष दिये। श्री मिश्रा ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया को व्यवस्थित किया जायेगा।

cctv cemra