टीम इंसाफ द्वारा सरकार की और से रेट माफियाके साथ मिली भगत को लेकर भारी रोष प्रदर्शन

0
1312

लुधियाना 15 अप्रैल ( रमन शर्मा ) आज टीम इंसाफ द्वारा सरकार की और से रेट माफियाके साथ मिली भगत को लेकर शहर की विभिन्न भागो में भारी रोष प्रदर्शन किया गया रोष प्रदर्शन के दौरान टीम कार्यकर्ताओ ने हाथो में बैनर लेकर सरकार की निकामियो को उजागर किया व् टीम इंसाफ के कुलविंदर ग्रेवाल ने चेतावनी देते हुए कहा की आज पंजाब में गरीब परिवार को इस महंगाई में घर बनाने का सपना एक सपना ही बन कर रह गया है सरकार के मन्त्री जनता को सुविधाएं देने के स्थान पर रेत माफिया के साथ मिल कर अपनी जेबे भरने में लगे हुए है जब तक सरकार जनता के साथ किये वादो को पूरा करते हुए रेत माफिया पर लगाम नहीं लगाती तब तक टीम की और से प्रदर्शन की सिलसिला लगातार जारी रखा जायेगा इस अवसर पर वार्ड नंबर 8 के पार्षद दलजीत सिंह ग्रेवाल कुलविंदर ग्रेवाल सुरिंदर ग्रेवाल
भारु गोभी सन्नी मनप्रीत सिंह व् नीरज मिड्डा भी उपस्थित थे

 

11149328_859591334101684_2608959490949741220_n

 

https://www.youtube.com/watch?v=2-cglhf9dFw