टू व्हीलर एजेंसी पर वाणिज्यकर का छापा, पांच लाख का दिया चैक।

0
1257

ग्वालियर। २७ अगस्त[ सी एन आई ब्यूरो ] वाणिज्यकर विभाग सर्किल-2 की टीम ने डबरा कृषि उपज मंडी के पास स्थित दुर्गा टू व्हीलर एजेंसी पर छापामार कार्यवाही करते हुये, स्टाॅक और विवरणी में फर्क पाये जाने पर जांच पड़ताल की। जिस पर एजेंसी संचालक दीपक कुरेले ने पांच लाख रू. का टैक्स का चैक विभागीय अधिकारियों को दिया। सर्किल-2 के प्रभारी सतेन्द्र चैरसिया के नेतृत्व में एसडीओ सुधीर श्रीवास्तव, दीप माला सेनी, कमलेष महदोलिया, पवन शर्मा तथा पुलिस बल मौजूद था।sales tex