टोल फ्री नंबर लांच्ड, एडवाइजर ने पुख्ता सुरक्षा, अभेदभाव का दिलाया भरोसा

0
1420

टोल फ्री नंबर लांच्ड, एडवाइजर ने अभेदभाव का दिलाया भरोसा

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–पंजाब यूनिवर्सिटी में पूर्वी और उतरी भारत के स्टूडेंट्स के साथ मारपीट भेदभाव और पक्षपात आदि के तमाम आरोपों को प्रशासन ने बड़ी गम्भीरता से लेते हुए ऐसे स्टूडेंट्स की पुख्ता सुरक्षा आदि के लिए कारगर कदम उठाये हैं ! आज इसी दिशा में सराहनीय और पुख्ता कदम उठाते हुए एडवाइजर विजय कुमार देव आईएएस ने टोलफ्री नंबर लांच किया ! एडवाइजर देव साहब ने कहा कि उक्त नंबर 24X7 काम करेगा और इन स्टूडेंट्स को घबराने की कोई जरूरत नहीं है ! प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने आने वाले स्टूडेंट्स से किसी भी आहदर भेदभाव पक्षपात और हिंसा आदि न होने पाये ! इस अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के तमाम आला अधिकारी और पुलिस के भी अनेकों वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ! एडवाइजर ने कहा की सब युवा अभिभावक और सब संबंधित लोग संयम बरतें छोटी छोटी बातों पर आपा न खोएं ! देव साहब ने आगे कहा कि शहर आईटी की आशातीत उन्नति के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे परिवर्तन के दौर में हम हिंसा से काम लेते सभ्य नहीं हो सकते ! एडवाईजर देव के तर्कों और सलाहों को युवा समाज ने बड़ी रूचि लेकर सुना !