ट्रक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की,

0
1428

कपूरथला 30 अक्टूबर ( निर्मल सिंह ) ट्रक चोर गिरोह समान समेत ट्रक चोरी की आंतकी वारदातों को पंजाब प्रदेश में बेखौफ हो कर अंजाम दे रहे थे कुछ ऐसे ही ट्रक चोर गिरोह ने पिछले लम्बे समय से पंजाब प्रदेश के जिला कपूरथला में ट्रक चोरी की वारदातों से पूरा आंताक मचा रखा था ! ट्रक चोर गिरोह के दो सदस्य गुरुदेव सिंह और हरप्रीत सिंह @ हैप्पी वसनीयक पंडोरी थाना सदर तरनतारण को जिला कपूरथला के हल्का सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की यहां जिक्र योग है पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले दिनी थाना फतूढींगा की हवलात के रोशन दान को तोड़ कर फ़रार हुए थे जिने कपूरथला पुलिस ने दुवारा काबू कर लिया पुलिस को इन से चोर गिरोह से 4 ट्रक ,1 मोटर साईकल ,2 पिस्टल 315 बोर देसी और 4 जिंदा कारतूस तथा दो खोल बरामद हुए है पकड़े गए ट्रक चोर गिरोह के दोनो सदस्यो पर थाना वियास , थाना तरनतारण व कपूरथला में आपराधिक मामले दर्ज है कपूरथला पुलिस ट्रक गिरोह के सदस्य को जल्द पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही हे कपूरथला पुलिस को इन से और भी कई ख़ुलासे होने की सुभावना है ! जिन की जानकारी डी आई जी जालन्धर रेंज ने कपूरथला पुलिस लाईन में प्रैस वार्तलाप के दौरान दी !
अपराध की दुनिया में जितनी तेजी से नोजवानो की शमूलियत हो रही है और जिस तरह से यह अपने गिरोह बना हाई टेक तरीके से अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है वर्तमान में यह चिंतनीय विषेय तो है ही पर दूसरी तरफ नए नए ढंगों से लेस ऐसे गिरोहो को काबू करना भी पुलिस के लिए किसी चेलेंज से कम नहीं !