ट्रेक्टर ट्राली पर लदे हुए समान से हुई चोरी ।

0
1414

 

जंडियाला गुरु 6 नवम्बर (कुलजीत सिंह):कोमल कुमार पुत्र हरभजन लाल निवासी मसीत वाली गली जंडियाला गुरु ने बताया कि वह ट्रेक्टर ट्राली पर सामान लादने का काम करता है और हर रोज़ अमृतसर जाता है ।कल वह रात करीब 9 बजे जैन स्कूल के पास अपनी ट्रेक्टर ट्राली लगाई हुई थी । शिकायतकर्ता ने चौकीदार  बलबीर सिंह उर्फ़ बीरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी मिलिभुगत से उसके सामान की करीब 14 हज़ार रुपये की चोरी   हुई है । इस मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी इंचार्ज ए एस आई हरजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ क़ानूनी कारवाई की जायेगी ।