ठेके के मुलाजिम को लूट के चक्र में मारी गोली

0
1369

होशियारपुर 18 नवम्बर (प्रेम कुमार) होशियारपुर के मुकेरिया में देर रात करीव 10 बजे एक शराब के ठेके पर काम करने वाले एक मुलाजिम राकेश को किसी अज्ञात आदमी दोबारा गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और ठेके के केश को लूट कर फरार हो गया यहाँ घायल अवस्था में मुलाजिम को मुकेरिया के सिवल हस्पताल लेकर जाया गया यह उसकी हालत नाज़ुक होने के चलते हुसे डीएमसी रेफर कर दिया गया वही पुलिस होशियारपुर पुलिस के अला अधिकारी मोके पर पहुंच कर जाँच में जुट गए है और आरोपी लोगो की तलाश में पुलिस जुट गई है।
वही ठेके के मालिक चरणजीत सिंह ने बताया की उनके मुलाजिम को किसी अज्ञात ब्यक्ति दोबारा लूट के चक्र में गोली मारी गई है।
byte — चरणजीत सिंह ठेकेदार।
वही जाँच में जुटे बलजीत सिंह ढिल्लों एएसपी होशियारपुर ने बताया की तथ्यों के आधार पर जाँच की जा रही है।
byte — बलजीत सिंह ढिल्लों एएसपी होशियारपुर