डबरा एसडीएम ने 20 ओवरलोड डम्फर पकड़े।

0
1135

ग्वालियर।१ दिसंबर [सीएनआई ] डबरा एसडीएम पंकज जैन ने बिलौआ में रात को सूचना मिलने पर पहुंचकर 20 ओवरलोड गिट्टी के भरे डम्फरों को पकड़ लिया। सभी डम्फरों को बिलौआ थाने में रखवा दिया गया है। काफी दिनों से एसडीएम को षिकायतें मिल रही थीं कि क्रेषर संचालक ओवरलोड डम्फर चला रहे हैं, जिस पर उन्होंने पहुंचकर कार्यवाही करते हुये, सभी डम्फर बिलौआ थाने में रखवा दिये हैं। इस कार्यवाही में तहसीलदार उमेष कौरव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।sdm dbr pankaj jain1