डबरा के हनुमान डांड़ा क्षेत्र में फायरिंग, चार घायल।

0
1500

ग्वालियर।29 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा के हनुमानगंज डांड़ा क्षेत्र कुषवाह टेंट वाली गली में प्लाॅट के विवाद पर भाजपा नेता पूर्व पार्षद संतोष तोमर के घर में घुसकर बंटी शर्मा और उसके तीन साथियों ने अवैध हथियारों से लैस होकर कई फायर किये, जिसमें चार लोग घायल हो गये। संतोष तोमर ने बताया कि गोली चलने से उनके पिता रतन सिंह 75 के दोनों पैरों में छर्रे लगे हैं तथा कु. सरिता 20 वर्ष पुत्री जितेन्द्र और अंजना 3 वर्ष पुत्री अर्जुन सिंह को छर्रे लगे हैं, स्थानीय अस्पताल में चारों का प्राथमिक चिकित्सा के बाद उचित इलाज के लिये ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। टीआई संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है।307 काfayring  प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।