डबरा सिख संगत समूह ने किया पंजाब की घटना के विरोध में प्रदर्शन , केंडिल मार्च.–

0
1146


ग्वालियर -22अक्तुबर[ सीएनआई] डबरा सिख संगत समूह ने  पंजाब की
घटना के विरोध में प्रदर्शन किया,  केंडिल मार्च,निकला ,पंजाब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी बेअदबी किये जाने के विरोध में सिख संगत ने अग्रसेन चोराहे परशांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन किया इसमें सिखों द्वारा केंडिल मार्च भी निकाला गया इसमें मांग रखी कि पुलिस की गोली सेमारे गये सिखों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नोकरी दे तथा गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी करने वालो को गिरफ्तार कर कड़ी कारवाई की जाये शरण गिल प्रतापसिंह पीपली ,गुरमीत सिंह बाबाजी चीनोर रोड गुरद्वारे , वरिंदरसंधू बब्बू कंग,गुरमान सिंह रमन सिंह आदि अनेक सिख बन्धु उपसिथित थे

711131413