डा. बी.आर.अंबेदकर के लेख मुकाबलों में घोषित 23 मेधावी बच्चे हुए सम्मानित,

0
1179

बरनाला, 6 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता ) डा. बी.आर.अंबेदकर के फलसफे पर अगस्त 2017 के दौरान आयोजित हुए लेख मुकाबलों में घोषित हुए मेधावी 23 बच्चों को श्री गुरू रविदास वैलफेयर
ट्रस्ट (रजि.) द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह की प्रधानगी होशियारपुर में स्थित अमृत कुंड श्री खुरालगढ़ साहिब के मुखी संत जगविन्दर सिंह लांबा, एस.सी. कमीशन के सदस्य एवं आदि धर्म पंजाब के प्रभारी ज्ञान चंद ने की। उनके साथ संत भरपूर सिंह झल्लूर वाले, राज वरिन्दर सिंह टिब्बे वाले एवं शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्य मलकीत सिंह भी उपस्थित हुए। श्री गुरू रविदास वैलफेयर ट्रस्ट (रजि.) के प्रधान जगतार सिंह और प्रेस सचिव कृषण सिंह संघेड़ा ने बताया कि बरनाला-लुधियाना मार्ग पर स्थित अरुण मैमोरियल कल्चर सैंटर (नजदीक ट्राईडेंट ग्रुप संघेड़ा) स्थल पर आयोजित हुए सम्मान समारोह के दौरान अव्वल रहे 23 बच्चों को ट्राफियां व सम्मान पत्र तथा भगत गुरू रविदास जी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त बच्चों में से चार टॉपर बच्चों को नकद राषि भी दी गई। इस मौके पर उक्त बच्चों के अलावा खेलों में भाग लेकर पहली दूसरी व तीसरी पोजीशनों में रहे 120 बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव बूटा सिंह, उपाध्यक्ष जरनैल सिंह, कोषाध्यक्ष सुरजीत सिंह व दर्शन सिंह, सदस्यों में स्वर्ण सिंह, हरविन्दर सिंह, डा. कृषण सिंह कैरे, हरजिन्दर सिंह, सरपंच बिन्दर सिंह भैणीजस्सा, जस्पाल सिंह कुरड़, मास्टर बलजीत सिंह, नच्छतर सिंह आदि भी शामिल थे।
देश के चार प्रान्तों में हुए थे लेख मुकाबले:-गौर हो कि 20 अगस्त 2017 को भारत देश के विभिन्न प्रान्तों में डा. बी.आर.अंबेदकर के फलसफे पर लेख मुकाबलों का आयोजन हुआ था। जिसको लेकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू काशमीर में पांच सौ से ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिनमें 47000 बच्चों ने भाग लिया था। श्री गुरू रविदास वैलफेयर ट्रस्ट (रजि.) द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में जिला
बरनाला के 2700 बच्चों ने भाग लिया था।