सुल्तानपुर से द्वितीय चरण के नामांकन में अपराधियो का बोलबाला

0
1285

DATE: 05/10/2015 Dharmendra soni

सुल्तानपुर जिले में नामांकन के द्वितीय चरण में प्रत्याशियों का नामांकन सुरु हो चूका है द्वितीय चरण में विकास खंड बल्दीराय, दूबेपुर और कुड़वार एवं भदैया के प्रत्याशी अपना नामांकन कराए, नामांकन की कड़ी में सपा नेत्री वविता तिवारी ने कुड़वार के वार्ड न ० २९ से दाखिला कर वरिष्ठों का आशीर्वाद लिया,वही वार्ड न ० २५ से बसपा नेता शिव कुमार सिंह की पत्नी उषा सिंह ने आज दोपहर २ बजे शादगी के साथ जिला पंचायत भवन पहुँच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सपा नेत्री वविता तिवारी से जब मीडिया कर्मियों ने उनसे विजयी होने के बाद पहली प्राथमिकता का जिक्र किया तो श्रीमती तिवारी बड़ी बेबाकी के साथ सब का साथ और सबका विकास नारा देते हुए कहा कि अगर जनता मुझ को विजयी बनती है तो क्षेत्र का सर्वांगीड विकास करूंगी वही जब मीडिया ने पूछा कि आप के पति अखिलेश तिवारी पर एक गैर इरादतन हत्या व सिपाही के साथ मार पीट का मुकदमा कायम है इसपर आप क्या कहेंगी, तो श्रीमती तिवारी ने कहा कि मेरे पति अखिलेश तिवारी पर सारे मुक़दमे फर्जी है और रही बात गैर इरादतन हत्या की तो यह मेरे विपक्षी भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्रा की एक चाल है । जिन्होंने थाने पर बैठ कर मेरे पति के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था ।
पत्नी के नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बसपा नेता शिव कुमार सिंह से जब पहली प्राथमिकता की बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे विधान सभा क्षेत्र का चौमुखी विकास कराया जायेगा दूसरी प्राथमिकता होगी कि गरीब तबके के लोगो के बच्चो को समुचित शिक्षा का अधिकार दिलाना मेरा कर्त्तव्य रहेगा । वही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी सामान्य होने के कारण इनको बसपा की तरफ से प्रवल दावेदार माना जा रहा है तो इस पर इन्होने कुर्सी की राजनैतिक गेंद बसपा सुप्रीमो मायावती की झोली में डालते हुए कहा कि मैं बसपा का एक कार्य करता हू अगर बहन जी का आदेश होता है तो उसका जरूर पालन किया जायेगा ।