डीएसपी के बेटे ने बिल्डर के घर की तोड़फोड़, मारपीट।

0
1376

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] पैसों के लेन-देन पर लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर निवासी रामकुमार श्रीवास्तव के घर पर डीएसपी के पुत्र गौरव भदौरिया निवासी नेहरू काॅलौनी और उसके तीन अन्य साथियों ने कार की टक्कर से गेट तोड़ते हुये मारपीट कर दी। रामकुमार को भी टक्कर मारनी चाही पर किसी तरह उसने भागकर जान बचाई। काॅलौनी वासियों को आता देखकर हमलावर भाग गये। टीआई आरएस परमार ने बताया कि गौरव और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैmarpit