डीएसपी पर गोली दागने वाला आरोपी हुआ जिला कोर्ट में पेशी दौरान फरार

0
1324

डीएसपी पर गोली दागने वाला आरोपी हुआ जिला कोर्ट में पेशी दौरान फरार
चंडीगढ़ ; 13 अक्टूबर ; मंगलवार का दिन आज चंडीगढ़ पुलिस पर खूब भारी पड़ा ! खूब फजीहत हुई पुलिस की और अफसरों की भी !
सेक्टर 43 स्थित जिला कोर्ट में पेशी पर लाये गए आरोपी ने पुलिस जवानों को चकमा दिया और फरार हो गया ! पुलिस की उसको यहाँ वहां खोज कर सांसे फूल रही हैं ! पुलिस की किरकिरी अलग से होने से रूतबा भी गिर रहा है ! डीएसपी क्राइम जगबीर सिंह पर गोली चलाने वाला राजन भट्टी को आज पेशी के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट लाया गया ! खूब इंतजाम थे सुरक्षा भी खूब चओकचौबन्द थी ! एक अचानक भट्टी ज्वाओं को छकाते हुए फरार होने में कामयाब रहा ! जैसे ये खबर फैली पुलिस की ही सांस फूल गई !आनन फानन में खूब भागदौड़ शुरू हुई और मैसेज फ़्लैश हुए पुलिस जगह जगह मुस्तैदी से डटी पर खबर लिखे जाने तक तो रिजल्ट जीरो रहा ! पुलिस के क्राइम इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह को और सेक्टर 36 इलाका पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर रामदयाल को सूचित किया गया और दोनों तुरंत बाकि के काम अधर में छोड़ के मौके पर आये और सब जवानों और अन्यों से भी खूब पूछताछ की पर डाक के तीन पात रिजल्ट से सब के चेहरे लटकते नजर आये ! इंस्पेक्टर ने बताया कि राजीव भट्टी पर पंजाब के कई जिलों में अनेकों केस दर्ज हैं ! ये केस कहाँ कहाँ हैं अभी इन का खुलासा नहीं किया गया ! पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है ! हैरत की बात तो ये कि उक्त जिला कोर्ट से बख्शीखाने से कुछ ही अरसा पहले चार कैदी फरार हुए थे !
ये चार कैदी अभी तक पुलिस के हत्थे ही नहीं चढ़े हैं ! उक्त केस में इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और सब इंस्पेक्टर दोनों तुरंत प्रभाव से निलंबित किये गए थे ! फरार आरोपी राजन भट्टी हथकड़ी समेत ही फरार हुआ ! उसको कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था !