डीऐवी कॉलेज मैं“राइट टू सर्विस एक्ट” के विषय पर करवाया गया सेमिनार लेबर कमिश्नर पंजाब ने दी विद्यार्थियों को जानकारी

0
1473

नकोदर 9 (चेतन गगन,टोनी) केआरएम डीऐवी कॉलेज नकोदर में राजनीतिक विज्ञान की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता पंजाब के IAS लेबर कमिश्नर श्री तेजेंद्र सिंह धारीवाल जी उपस्थित हुए उन्होंने विद्यार्थियों को “राइट टू सर्विस एक्ट” के विषय में अवगत कराया और कहा कि इस एक्ट के बारे में सभी नागरिकों को ज्ञान होना बहुत आवश्यक है ताकि अपने अधिकारों के हनन से बचाव किया जा सके चूंकि जह एक्ट शिक्षा के क्षेत्र के अंतर्गत विशेष स्थान रखता है इसलिए विद्यार्थियों के लिए इसकी जाग्रति जरूरी है
अनूप कुमार ने बताया कि सामाजिक भलाई में वृद्धि करने हेतु यह एक्ट बनाया गया ह इससे लाभ लेने के लिए हर नागरिक को जागृत होना अति आवश्यक है प्रोफेसर किरणजीतै सिंह ने अपने संबोधन में युवा पीढ़ी को हिंसा रोकने के लिए प्रेरणा दी इस अवसर पर मंच संचालन आशिमा ऐरी ने किया यहां प्रोफेसर विनय कुमार, प्रोफेसर इंदु बत्रा, प्रोफेसर हरमीत कौर, प्रोफेसर सूजन, हाजिर थे