डॉ. शांडिल सोलन जि़ला के दौरे पर

0
1227
नाहन 17 नवम्बर (धर्म पाल ठाकुर)सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल 18 नव बर, 2015 को प्रात: 11 बजे सोलन के कोटलानाला में ईस्ट इंडिया शिपिंग एजेंसी की उत्तर भारत शाखा के उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनेंगे।
19 नव बर को डॉ. शांडिल प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत सनहोल में ग्राम सभा भवन का लोकार्पण करने के उपरान्त जन समस्याएं सुनेंगे। दोपहर 12.30 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओच्छघाट में 132 केवी सब स्टेशन का दौरा करेंगे तथा 1.30 बजे ओच्छघाट ग्राम पंचायत के पंडाह गांव में प्रधान मंत्री ग्राम योजना के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 20 नव बर को प्रात: 10.30 बजे कण्डाघाट उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट के महिला मण्डल भवन कदौर   की आधारशिला रखने के साथ-साथ महिला मण्डल कदौर के लिए स पर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे। कदौर में मंत्री जन समस्याएं भी सुनेंगे। दोपहर बाद 1.30 बजे मंत्री पंचायत घर बाशा की आधारशिला रखने के उपरान्त जन समस्याएं सुनेंगे। डॉ. शांडिल 2.30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला बाशा में पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण करेंगे।
डॉ. शांडिल 21 नव बर को प्रात: 10.30 बजे चायल मेला मैदान में मंच की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मंत्री जन समस्याएं भी सुनेंगे। दोपहर बाद 2.30 बजे मंत्री ग्राम पंचायत सकौड़ी में धरैयां मंदिर में सामुदायिक हॉल की आधारशिला रखेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 22 नव बर को प्रात: 11.30 बजे सांई इंटरनेशनल स्कूल सोलन के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात मंत्री सोलन में वार्ड न.-1 व 2 का दौरा करेंगे तथा जन समस्याएं भी सुनेंगे।
.
2
शुभार भ परियोजना के तहत 700 परिवार होंगे लाभान्वित
कार्पोरेट क्षेत्र सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत चालई जा रही ‘शुभार भ परियोजनाÓ की बैठक आज उपायुक्त कार्यालय में स पन्न हुई। यह परियोजना बद्दी क्षेत्र में स्थापित मोंडलिज इंटरनेशनल द्वारा चलाई जा रही है, जिससे लगभग 700 परिवार लाभान्वित होंगे। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जि़ला दण्डाधिकारी संदीप नेगी ने की।
संदीप नेगी ने कहा कि यह परियोजना वर्तमान में नालागढ़ की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के छ: गांवों में चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को  प्रदेश वालयंटरी हैल्थ एसोसिएशन तथा सेव द चाईल्ड स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना को आर भ करने से पूर्व बेस लाईन सर्वे करें ताकि परियोजना के परिणामों का बाद में आकलन किया जा सके।
इस अवसर पर सेव द चाईल्ड संस्था के परियोजना अधिकारी धनंजय राउत ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों तथा धातृ महिलाओं की स्वास्थ्य शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत 700 परिवारों की लगभग चार हजार लोगों को शामिल किया गया है।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी सोलन एकता कापटा, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस सुरेन्द्र तेगटा, जि़ला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, जि़ला श्रम अधिकारी पी.एस. वर्मा, जि़ला आयुर्वेदिक अस्पताल की प्रभारी डॉ. अनीता गौतम, बाल कल्याण समिति की सदस्य नमिता शर्मा, हिमगिरी कल्याण आश्रम के तेज राम शर्मा व निहाल चन्द, समूह संयोजक राजेन्द्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
8c506888-1e93-4ce2-8fd2-3fb0d6627ef8
03
सोलन में बच्चों के लिए आश्रय घर खोले जाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
शोषित बच्चों के पुनर्वास एवं उत्थान के विषय को लेकर चाईल्ड लाईन मार्ग दर्शक बोर्ड की बैठक आज यहां अतिरिक्त जि़ला दण्डाधिकारी संदीप नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संदीप नेगी ने कहा कि आज समाज में बच्चों से जुड़े अनेकों अपराध हो रहे हैं जिसमें बच्चों के बचपन व भविष्य दोनों पर विपरीत असर पड़ है। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य निर्माता होते हैं व उनके बचपन को संजोने एवं भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए चाईल्ड लाईन मार्ग दर्शक बोर्ड द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गुमशुदा, शोषित व भीख मांगने वाले, घर से भागे बच्चों तथा असुरक्षित बच्चों के लिए आश्रय घर खोलने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए व्यवस्था विकसित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बाल कल्याण समिति तथा चाईल्ड लाईन के बीच उचित तालमेल के लिए अलग से एक बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल मजदूरी से संबंधित विभिन्न मामलों में एफआईआर तथा चिकित्सा परीक्षण को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
बैठक में चाईल्ड लाईन सोलन की परियोजना निदेशक अनिता शर्मा ने चाईल्ड लाईन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी सोलन एकता कापटा, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस सुरेन्द्र तेगटा, जि़ला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, जि़ला श्रम अधिकारी पी.एस. वर्मा, जि़ला आयुर्वेदिक अस्पताल की प्रभारी डॉ. अनिता गौतम, बाल कल्याण समिति की सदस्य नमिता शर्मा, हिमगिरी कल्याण आश्रम के तेज राम शर्मा व निहाल चन्द, समूह संयोजक राजेन्द्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।