डोली के तीसरे दिन उठी अर्थी ,इंदौरा में स्कूल बस ने नवविवाहित जोड़े को कुचला पत्नी की मौत पति गम्भीर घायल , पेपर देने जा रही थी नवविवाहिता

0
2409

इन्दोरा 22 नवम्बर ( गगन ) सुबह करीब साढ़े आठ बजे इंदौरा बैरियर चोंक में सुबह दर्दनाक हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गयी व उसका पति गम्भीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है इस सम्बधित मामले की जानकारी देते हुए डी एस पी नूरपुर मेघ नाथ चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे निजी स्कूल की बस स्कूल के बच्चों को लेकर बैरियर की ओर से इंदौरा की ओर आ रही थी कि उसी दिशा में पीछे से आ रहे नवदम्पति जो कि पल्सर एच पी 38 ई2465 पर सवार थे अचानक बस के पिछले टायर के नीचे आ गए जिसके चलते नवविवाहिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व उसका पति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरा लाया गया जहाँ उसके प्राथमिक उपचार के बाद पठानकोट में निजी अस्पताल भेज दिया गया है मृतका की पहचान अलका(21 साल) पुत्री बलदेव राज गांव रियाली बडुखर व सुनील कुमार 25 साल पुत्र स्व पुरषोत्तम लाल गांव मन्हासियां डाह कुलाड़ा के रूप में हुई है जो कि विदेश में कार्य करता है जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी देवानंद ए एस आई सन्तोष ने अपनी टीम सहित मौका पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी व दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर उस पर आई पी सी की धारा 279/337/304ए के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है वही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है व शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के हवाले कर दिया
नवदम्पति की शादी 15/11/17 बुधवार को ही हुई थी व अभी मेहंदी का रंग भी नही उतरा था कि अर्थी उठ गई बेटी को तीन दिन पहले ही विदा करने वाले मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है
मृतिका राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में पढ़ती व पेपर देने के लिये पति सहित आई थी व पेन लेने के लिए दुकान पर जा रही थी किन्तु महाविद्यालय से चंद कदमो की दूरी पर ही मौत का काला साया पीछा कर रहा था व यह दुखदायी घटना घट गई जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई