ड्रग मामले में खैरा के वकील दवारा फाजिल्का कोर्ट में एक एप्लीकेशन दायर, नॉन बेलेबल वारंट को वापस लेने की अपील , कोर्ट ने दी 6 नवंबर की तारीख,

0
1922

फाजिल्का 3 नवम्बर (सुरिन्दर जीत सिंह) सुखपाल सिंह खैरा ड्रग मामले में आज खैरा के वकील दवारा फाजिल्का कोर्ट में एक एप्लीकेशन दायर की गई है जिसमें खैरा के खिलाफ जारी नॉन बेलेबल वारंट को वापस लेने की अपील की गई है जिस पर कोर्ट ने 6 नवंबर की तारीख दी है
फाजिल्का की सेशन कोर्ट में सुखपाल खैहरा के वकील गुरमेश बजाज ने आज एक एप्लीकेशन दायर करते हुए माननीय अदालत से मांग की है कि सुखपाल खैरा को जो ड्रग तस्करी मामले में बतौर आरोपी मानते हुए माननीय अदालत द्वारा धारा 319 के तहत नॉन वेलेबल वारंट जारी किए गए थे जिसमें उनको 30 नवंबर 2017 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था कोर्ट द्वारा किये फैंसले पर उन्होंने आज एक अपील जारी करते हुए कोर्ट से मांग की है कि उनको नॉन वेलेबल वारंट से राहत दी जाए
जिस पर माननीय अदालत द्वारा 6 नवंबर तक इस फैसले को सुरक्षित रखा गया है ।