ड्रीमवेली कॉलेज पर छात्रवृति घोटाले में ईओडब्ल्यू ने किया केस दर्ज।

0
1241

ग्वालियर।१३ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो ] ड्रीमवेली कॉलेज ऑफ गर्ल्स में छात्रवृति घोटाले पर ईओडब्ल्यू ने जगदीष सिद्धू की 13 दिसम्बर 2012 की षिकायत पर मामले की जांच के बाद 5 धाराओं में मामला दर्ज किया है। कॉलेज के 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है। कॉलेज द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 224 छात्रों की छात्रवृति में आर्थिक गड़बड़ी भौतिक सत्यापन के बाद पकड़ी गई है। कॉलेज को 443 छात्रों को छात्रवृति के रूप में देने के लिये 54 लाख रूपये का बजट एलार्ट हुआ था, लेकिन 224 छात्रों की छात्रवृति में गड़बड़ी मिली, इस पर तीन साल जांच के बाद मामला दर्ज किया गया।dream velly  college