तीसरे चरण में 40 सामान्य, 10 संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र

0
1274
 
पटना 26 अक्टूबर (सौरव)- आगामी 28 अक्टूबर को पचास विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में से 40 विधानसभा क्षेत्र सामान्य हैं और दस क्षेत्रों को संवेदनशील क्षेत्रों में रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक संपन्न होगा। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है उनमें छपरा जिले का तरैया और अमनौर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा वैशाली जिले का वैशाली, राघोपुर और पातेपुर को भी संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है। वहीं नालंदा जिले के इस्लामपुर, पटना के मसौढ़ी, पालीगंज और भोजपुर के अगियांव व तरारी विधानसभा क्षेत्रों को भी संवदेनशील श्रेणी में रखा गया है। श्री लक्ष्मणन ने बताया कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की सीमा 48 घंटा पहले समाप्त होने से पहले ही शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी जायेगी।