तुलसी जयंती महोत्सव सम्पन्न

0
1345

ग्वालियर।24 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) डबरा में पूज्य सिंधी पंचायती धर्मषाला हाॅल में मानस मर्मज्ञ राजू भाई रामायणी द्वारा हर वर्ष की भांति 32वां तुलसी जयंती धूमधाम से मनाई गई, इस अवसर पर आचार्य छोटेलाल तिवारी ने संबांधित करते हुये कहा कि रामनाम की महिमा अपंरपार होती है। जो भी राम नाम का जप करता है वह भव सागर तर जाता है। रामनाम के पत्थर से समुद्र तैयार हो गया था। राजू भाई रामायणी से संबोधित करते हुये कहा कि गोस्वामी तुलसीदास बचपन से रामनाम जपते थे, इसलिये उनका बचपन में रामबोला पड़ा। और आगे चलकर इसी धुन के कारण वे रामायण के रचयिता बने। तुलसी महोत्सव में मानस भ्रमर दयाराम पटवारी लोहगढ़, राधा रामायणी गुलाव सिंह चंदेल, रामषंकर चतुर्वेदी ने भी अपने प्रवचन कहे। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुन्दर संतवानी, द्वारिका हुकवानी, नीचल दास आहूजा आदि कई लोग उपस्थित थे।TULSIDAS