तुलसी वितरण समारोह में आयोजन के दौरान बुराइयो को समाप्त करने का संकल्प लिया गया

0
1292

कोटकपूरा 25 सितम्बर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा में रविवार शाम को भारत विकास परिषद् व् श्री दादु दयाल संघ द्वारा ललित बजाज की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से तुलसी वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इस समारोह में मुख्य मेहमान नगर कोंसल कोटकपूरा की भूतपूर्व अध्यक्ष बीबी परमजीत कौर ढिल्लों व् राष्ट्रीय सवंय स्वक संघ के जिला प्रचारक गुरूसेवक सिंह भी समारोह में उपस्थित हुए इन सामाजिक संस्थाओं द्वारा सालाना करवाये जाने वाले इस कार्यकर्म में तुलसी वितरण के साथ साथ समाजिक बुराइयों और समाज में कम हो रहे नैतिक मूल्यों के विरुद्ध भी लोगों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर बीबी परमजीत कौर ढिल्लों ने कहा कि आजकल जो बुरे कर्म और बलात्कार की घटनाएँ बढ़ रही है इनके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि इनके विरुद्ध लोगों को प्रेरित करने की वजाये इनको फैशन की तरह हाईलाइट करके पेश किया जाता है हमें अपने बच्चों को शुरू से ही अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देनी चाहिए सरदार मोहन सिंह मत्ता ने विवाह शादीयों और अपने सम्बंद्धियों की मौत पर होने वाले भोग समारोहों पर दिखावे से बचने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्धारा इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए, जादु दयाल संघ आश्रमों पर चिंता जताते हुए बच्चों को अपने वृद्ध माँ बाप की सोवा करने की प्रेरणा देते हुए महिलाओं भी अपने वृद्ध माँ बाप के साथ सास ससुर की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी l भाविप कोटकपूरा को सरपरस्त यश अग्रवाल ने अपनो सम्बोधन में संस्कार, सेवा, संपर्क, परियोजना के द्वारा समाज सोवा करने की प्रेरणा की मंच संचालक सुरिंदर सचदेवा ने मंच का संचालन करते हुए नैतिक मूल्यों से जुडी अच्छी बातों की प्रेरणा भी साथ साथ दी समारोह के आखिर में डेरा स्वामी निहाल दास के संचालक स्वामी श्री निवास जी महंत ने आयुर्वेद के महत्व को बताने के साथ साथ तुलसी और गिलोय से दूर होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी, स्वामी जी ने यह भी जानकारी दी कि आज कल मार्किट में उपलब्ध तुलसी गिलोय आदि के जूस की जगह इनका प्रकृतिक रूप से उपयोग लाभकारी होता है, तुलसी गिलोय आज कल फ़ैल चुके डेंगू बुखार का रामवाण इलाज है डेंगू से बचने के लिए हर रोज चाय या सब्जी में तुलसी उबाल कर उपयोग करना चाहिए इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए बीजेपी फरीदकोट के जिला प्रधान जसपाल गर्ग, जिला मीडिया प्रमुख दीपक गर्ग के साथ साथ श्री नरेश कांसल, संदीप अरोड़ा, कमल गर्ग, राम कुमार एम इ, बलदेव कटारिया, हरीश बत्रा, वरिंदर कटारिया, घरशयाम मित्तल, हरीश मित्तल, श्री रामपाल शर्मा, मंदीप सवामा, हरिशरन सवामी, तरुण शर्मा, अनिल सिंगला, रोहित, श्री मति मधु स्वामी, नीना स्वामी, साक्षी शर्मा और सूनैना शर्मा ने अपना विशेष योगदान दिया जिस की सभी और से भारी प्रसंसा की जा रही है
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार