थाना सिटी पर प्रभारी अमरजीत सिंह ने चार्ज संभाला,

0
1349

नकोदर 8 दिसंबर ( ऐरी टोनी ) थाना सिटी के नवनियुक्त प्रभारी अमरजीत सिंह ने आज अपना चार्ज संभाल लिया है इस अवसर पर उन्होंने कहां कि इलाका मे नशे ,दडे़ सट्टे और अन्य गैर कानूनी कारोबार करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मुख्य चौकों में पुलिस मुलाजिम तैनात किए जाएंगे शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहां की कुछ लोग नशे का कारोबार कर नौजवानों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं इस तरह के लोगों पर शिकंजा कसने के लिए जनता पुलिस को सही सूचना दें ताकि नशे के व्यापारियों को जेल में बंद किया जा सके उन्होंने शहर निवासियों से सहयोग की अपील की है इस अवसर पर मुख्य मुंशी नरेंद्र पाल, के इलावा स्टाफ स्टाफ मेंबर उपस्थित थे