दिल्ली के बेगम पुर इलाके में आम आदमी पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता की निर्मम ह्त्या

0
1571

दिल्ली 28 दिसंबर (दीपक दहिया) बाहरी दिल्ली के बेगम पुर इलाके में आम आदमी पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता की निर्मम ह्त्या कर दी गयी ..करीब 30 साल एक इस शख्स का सर आधा कटा हुआ था और गुप्तांग कटे हुए थे…पेट पूरा फटा हुआ था ..शव की हालात देख पुलिस और आम आदमी पार्टी के नेता भी दांग थे ..हिरेंद्र कल शाम पार्टी की किसी मीटिंग में गए थे
बेगम पुर इलाके के डीडीए की इस खाली पड़ी जमीन में आज सुबह आम आदमी पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी ..करीब 30 साल का हिरेंद्र और ईश्वर कल शाम 7 बजे अपने एक जानकार के साथ पार्टी की मीटिंग में नांगलोई के लिए निकला था और आज सुबह उसका शव डीडीए के इस जंगल जैसे मैदान में मिला …शव की हालात बहुत भयावह थी ..शव से सर कटा हुआ था और पेट पूरी तरह फटा हुआ था ..गुप्तांग कटा हुआ था …देखने से ही लगता है किसी ने बेरहमी से हत्या की है..परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे है परिजन का कहना है की वे कल शाम से गए थे तो रात को नहीं लौटे तो फ़ोन किया लेकिन स्विच ऑफ आ रहा था
मृतक 30 साल का हिरेंद्र उर्फ़ ईश्वरआम आदमी पार्टी की पूर्वाचल शक्ति का जिला अध्यक्ष था ..हिरेंद्र बिहार का रहें वाला था और 15 दिन पहले ही रोहिणी से बेगम विहार में शिफ्ट हुआ था ..बॉडी के देखने से ही लगता है की उसकी निर्मम हत्या तो की ही गयी है साथ ही शायद किसी जानवर ने भी उसे खाया है –स्थानीय विधायक कहते ही की यह बहुत ही अच्छा आदमी था और किसी से कोई रंजिश नही लगती थी .. लेकिन जिस तरह से उसकी ह्त्या की गयी है वह बहुत भयावह है –सर गायब है और पेट और गुप्तांग भी गायब है –आप विधायक के अनुसार वह पार्टी का बहुत अच्छा कार्यकता था
मर्तक हिरेंद्र आम आदमी पार्टी का पूर्णकालिक और पुराना कार्यकर्ता था –केजरीवाल सहित बड़े बड़े नेताओं के साथ उसके तसवीरें “आप ” पार्टी में उसकी सक्रियता और सम्पर्क को बयां करती है –बताया जाता है की वह प्रॉपर्टी का भी काम करता था –15 दिन पहले उसने अपना घर खरीदा था –जिस तरह से उसकी ह्त्या की गयी है–जिस तरह से उसके गुप्तांगो को भी काटा गया है उसे देख लगता है की उसकी ह्त्या किसी रंजिस का का नतीजा है —बेगम पुर थाना पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है