दुर्घटना से बचने के लिए नियमो का पालन करे छात्र -न्यायाधीश

0
1432

ग्वालियर२२नवम्बर २०१५ [सीएनआई ] डबरा मेंप्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री गिर्राज गर्ग ने शासकीय उत्कृ ष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित छात्रोंं को संबोधित करते हुए विधिक जागरूकता शिविर में कहा कि छात्र टूव्हीलर और फोर व्हीलर गाडियां लापरवाही पूर्वक चलाते है जिससे दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है और क ई दुर्घटनाएं गंभीर हो जाती है और आकस्मिक मौत भी हो जाती है । श्री गिर्राज गर्ग ने कहा कि छात्रों को वाहन चलाते समय अति सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि जीवन है तो सबकुछ है । उन्होंने का कि छात्र भी देश का भविष्य है कोई इंजीनियर बनेगा, तो केाई डॉक्टर बनेगा, तो कोई देश का भविष्य, श्री गर्ग ने कहा कि छात्रों को वाहन चलाने से पूर्व ड्रायविंग लायसेंस, हेलमेट पूर्ण रूप से लगाकर चलना चाहिए, तो किसी भी दुर्घटना मेंं शरीर को बचा सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीजे श्री अजय गर्ग ने छात्रों को समझाया कि प्रत्येक छात्र को शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, लक्ष्य निधारित पढाई करने वाले छात्र हमेशा उंचाईयों को छूते है । छात्रों को कानून का ज्ञान होना चाहिए, श्री गर्ग ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी ड्रायविंग लायसेंस भी बनवा सकते है । इसके लिए विद्यालय प्रबंधन की मांग पर विद्यालय में ड्रायविंग लायसेंस कैम्प लगाया जा सकता है । श्री गर्ग ने कहा कि छात्रों को प्रतिदिन लायबे्ररी मेें जाकर पुस्तको का अध्ययन अवश्य करना चाहिए, नियम हर जगह लागू होते है, चाहे घर हो, सड़क हो या स्कू ल अनुशासन के बगैर सब कुछ गलत है ।
विधिक जागरूकता शिविर का दीपप्रज्जवलित मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री गिर्राज गग व अध्यक्षता मा. एडीजे श्री अजय कुमार गर्ग और शिविर संचालक श्री तेजेश द्विवेदी जी एवं समाज सेवी श्रीमती पुष्पा मखानी मंचासीन थी । शिविर में सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य श्रीराम शर्मा ने सभी न्यायाधीशों का पुष्पों से स्वागत किया और छात्रों के सामने प्रत्येक न्यायाधीश का परिचय कराया गया । इस अवसर पर एन.के . अग्रवाल समस्त विद्यालय स्टाफ कार्यक्रम का संचालन एन.के. भार्गव व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता एनएम खांन द्वारा किया गया ।court