देर रात्रि से सुबह तक होती रही रिमझिम बरसात, मौसम हुआ खुशनुमा-गर्मी से मिली लोगों को राहत

0
1518

फिरोजाबाद 30 जून (विकासः पालीवाल) फिरोजाबाद बीती देर रात्रि दो बजे से अचानक रिमझिम रिमझिम फुहार शुरु हो गयी। जिससे जहां छतों पर सो रहे लोगों की नींद खुल गयी, वहीं मौसम भी काफी खुशनुमा हो गया। इसके बाद यह रिमझिम रिमझिम फुहार सुबह तक रूक-रूक कर यूं ही चलती रही। जिससे मौसम में काफी ठंडक आ गयी। सुबह से ही आसमान में काले-काले बादल छा रहे थे। जिससे लोग यह संभावना जता रहे थे कि मौसम के अनुसार बरसात जरुर होगी, लेकिन पूरा दिन बीत गया पर बरसात नहीं हुयी। जब बरसात हुई तो न जाने कितनों की नींद उडा दी। दरअसल शहर में ज्यादातर लोग गर्मी में बिजली की किल्लत की वजह से अपने घर की छतों पर सोते हैं, इससे कम से कम उन्हें ताजा हवा तो मिलती रहती हैं। लेकिन देर रात्रि दो बजे अचानक से बरसात शुरु हो गयी। पहले तेज फिर उसके बाद रिमझिम रिमझिम बरसात हो गयी, इसके बाद आज मंगलवार सुबह पांच बजे यह क्रम थम गया। उसके बाद सात बजे फिर रिमझिम रिमझिम फुहार के रूप में शुरु हो गई। जिससे मौसम और भी तरोताजा हो गया। इस बरसात ने जहां एक ओर बढती गर्मी से निजात दिलायी है। वहीं मौसम को और भी खुशनुमा कर दिया है। जैसे जैसे दिन बीतता गया, वैसे-वैसे मौसम और ठंडा होता गया। इस प्रकार से सांय तक मौसम काफी सुहावना रहा।
फोटोपरिचय-सुबह सुबह आसमान में छाये काले काले बादल

2