देवी मां का जागरण, जमकर थिरके भक्त

0
1653

हनुमानगढ़ 11 अगस्त (प्रदीप पालद्ध) हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 28 में भी जागरण हुआ। इसमें डाॅक्टर बीके चावला और प्रोफेसर सुमन चावला व सचिव प्रदीप पाल ने बतौर अतिथि भाग लिया। जबकि कलाकारों ने भजनों से समां बांधा और कलाकारों ने झांकी दिखाई। खासकर सावन को देखते हुए देवाधिदेव महादेव की यह झांकी काफी लोकप्रिय हुईं। श्रीराम मार्केट में हुआ देवी मां का जागरण, जमकर थिरके भक्त। भक्ति का कोई पैमाना नहीं। हां, दिल सराबोर हो जाए तो फिर कहना ही क्या। श्रीराम मार्केट में दुकानदारों की ओर से आयोजित जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों से समां बांध दिया। आइए, दिखाते हैं कुछ खास झलकियां।