देश भर में शहीद ऊधम सिंह का आज जन्म मनाया गया,

0
1428

कपूरथला 26 दिसम्बर ( निर्मल सिंह ) आज देश भर में शहीद ऊधम सिंह का आज जनम दिन मनाया जा रहा है ओर इसी तरह से आज कपूरथला में हल्का सुल्तानपुर लोधी में भी शहीद ऊधम सिंह का आज जनम दिन मनाया गया ओर जहाँ पर हल्का सुल्तानपुर लोधी के एम एल ए नवतेज सिंह चीमा ने भी शहीद उधम सिंह को फूलो के हार भेट किए ओर उन्होने कहा के हमें सभी को उनके दिए हुए आदेशों पर चलना चाहिए,