दो बाइकें आपस में टकराईं  तीन गंभीर रूप से हुए ज़ख़्मी ।

0
1445

 

जंडियाला गुरु 27 दिसंबर (कुलजीत सिंह)आज सुबह करीब  7 बजे टांगरा के पास गाँव छज्जलवड्डी की सड़क जो टाँगरा से एकलगड्डा गाँव को जाती उस पर बॉक्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति टांगरा की तर्फ आ रहे थे जब कि मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर पर सवार  होकर टांगरा से गाँव छज्जलवड्डी की और जा रहे थे ।दोनों की तेज रफ़्तार होने के चलते दोनों बाइकें आपस में ज़ोर से टकराई ।जिसमे बॉक्सर मोटरसाइकिल सवार  गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए ।राहगीरों द्वारा तीनों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है ।
defd3e3e-3f18-47a2-970a-ee262d86fbdf