दोनाली से फायर कर युवक से बुलेट से छीना 

0
1384

 

जंडियाला गुरु 29 अक्तूबर (कुलजीत सिंह):पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार जंडियाला के जी टी रोड पर बने ओवरब्रिज पर बाइक स्वार तीन नकाबपोश लुटेरों ने दोनाली से फायर करते हुए युवक से बुलेट छीन लिया ।कुशल शर्मा निवासी चाँद एविन्यू फतेहगढ़ चूड़ियां रोड ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात को करीब सवा 9 बजे वह अपने बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पी बी 02 ए एन 5811 पर सवार होकर कपुरथले से अमृतसर आ रहा था ।जब वह जंडियाला पुल के नज़दीक पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल स्वार तीन युवक जिन्होंने अपने मूँह ढके हुए थे ।उसके आगे अपना मोटरसाइकिल खड़ा कर दिया ।आरोपियों ने अपने हाथों से पकड़ी दोनाली से फायर कर दिया ।वह घबरा कर नीचे गिर गया ।जबकि आरोपी उसका मोटरसाइकिल लेकर भाग गए ।पुलिस थाना जंडियाला में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।